{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SA 3rd T20: गेंदबाजों ने डुबोई टीम की लुटिया, 6वीं बार लुटाए 200 से ज्यादा रन

 

IND vs SA 3rd T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इंदौर होल्कर स्टेडियम में तीन T20I मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया. जिसे साउथ अफ्रीका ने 50 रन से जीत लिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. जिसके जबाव में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई.

https://twitter.com/BCCI/status/1577346893998587905?s=20&t=_CKALU4oolABMdOF8D-4lg

बल्लेबाजों ने किया निराश

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. जिसके जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अफ्रीकी गेंदबाजों ने नाकों चने चबवा दिए और भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन प्रिटोरियस (3) ने लिए.इसके अलावा केशव महाराज,लुंगी एन्गिडी,और मेन पर्नेल को 2-2 विकेट मिले.वहीं कगिसो रबाडा ने 1 विकेट हासिल किया.

https://twitter.com/CricketTimesHQ/status/1577346579367104517?s=20&t=_CKALU4oolABMdOF8D-4lg

गेंदबाजों ने बढ़ाई चिंता

इससे पहले अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 227 रन का विशाल स्कोर बना डाला.कोई ऐसा गेंदबाज नही बचा जिसकी धुलाई नही हुई हो.भारत की तरफ से सिर्फ दीपक और उमेश ही विकेट निकालने मे कामयाब हो पाए.अगर बात करें रनों की तो दीपक चाहर 48 रन,सिराज 44 रन, अश्विन 35 रन , उमेश 34 रन,हर्षल 49 रन और अक्षर पटेल ने 1 ओवर में 13 रन लुटाए.

https://twitter.com/Shebas_10dulkar/status/1577314246660345857?s=20&t=Z3oNsjp9ZdfraCUXeH8eOw

गेंदबाजों नें फिर लुटाए 200 रन

ऐसा पहली बार नही है कि भारतीय गेंदबाजों ने इस तरह रन लुटाए हों.इससे पहले भी बहुत बार ऐसा हो चुका है लेकिन इस साल तो हद ही हो गई.अगर बात करें आंकड़ों की तो इस साल भारतीय टीम ने 6 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनवाया है.इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने 2014 से 2021 तक 6 बार 200 प्लस रन का स्कोर बनवाया था.इसलिए वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खेमे के लिए ये चिंता की घंटी है.

ये भी पढ़ें: IND Vs SA 3rd T20- बल्लेबाज ने पैर से उखाड़ दिए स्टंप्स फिर भी नही हुआ आउट,देखें वीडियो