IND vs SA: निर्णायक मुकाबला रद्द होने के बाद मैदान पर पहुंचे फैंसे के लिए आई ये बड़ी खबर

 
IND vs SA: निर्णायक मुकाबला रद्द होने के बाद मैदान पर पहुंचे फैंसे के लिए आई ये बड़ी खबर

IND vs SA: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार को बेंगलूरू के एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना था लेकिन ये  निर्णायक मुकाबला बरिश की भेंट चढ़ गया. इसी के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई.

इस मैच से पहले भी चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बरिश ने दस्तक दी जिसकी वजह से मैच 19 ओवर का किया गया. मैच तय समय से 50 मिनट की देरी पर शुरू हुआ. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 ओवर में 2 विकेटे गंवाकर 28 रन बना लिए थे. तभी मैच में बारिश ने दस्तक दे दी. जिसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका.

WhatsApp Group Join Now

इस सब के बाद मैदान में पहुंचे दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. मैच के रद्द होने के बाद कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (karnataka cricket association ) ने फैसला किया कि वह टिकट कीमत की आधी राशि फैंस को लौटा देंगे.

https://twitter.com/DineshLilawat45/status/1538559478798622721?s=20&t=t1RipDu_Aes--gXAyqtsLQ

एक बयान जारी कर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि, दुखद है कि सिर्फ 3 ओवरों का खेल हुआ और भारत दक्षिण अफ्रीका पांचवा टी20 मैच रद्द हो गया. टर्म्स और कंडीशंस को देखें तो मैच की टीकट की आधी फीस फैंस को वापस कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: आखिरी इम्तिहान के लिए बेंगलुरु पहुंची इंडिया और साउथ अफ्रीका

Tags

Share this story