IND vs SA: अर्शदीप ने उड़ाया गर्दा, तूफान मचाते हुए बल्लेबाज को किया धराशायी, देखें जबरदस्त वीडियो

 
IND vs SA: अर्शदीप ने उड़ाया गर्दा, तूफान मचाते हुए बल्लेबाज को किया धराशायी, देखें जबरदस्त वीडियो

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium Perth) में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले गेंदबाजी के लिए न्योता दिया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 24 रन बनाए. ताजा खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना चुकी है.

इस मैच में पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 68 रनों की बदौलत टीम ने स्कोर 130 के पार पहुंचाया फिर उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पारी का दूसरा ओवर डाला. जहां उन्होंने 2 अहम विकेट लेकर साउथ अफ्रीका टीम को बड़े झटके दिए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1586703765532725249?s=20&t=lGfS6f7s6oDur3FJbHyzlw

अर्शदीप का दिखा जलवा

इस मैच में अर्शदीप पारी का दूसरा ओवर डालने आए. अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर डी कॉक को 1 रन पर आउट किया. डीकॉक स्पिल में केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद राइली रुस्सों भी शून्य पर आउट हो गए. अर्शदीप ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर अपना दूसरा विकेट हासिल किया.

इसके बाद शमी एक्शन में आए और उन्होंने भारत तो मैच की तीसरी सफलता दिलाई. शमी ने पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान तेम्बा बवुमा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. तेम्बा बवुमा 15 गेंदों में 10 रन बनाए.

ताजा खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना चुकी है. . इस समय साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर 3 और डेविड मार्करम 20 रन बनाकर डाटे हुए हैं.

भारत के लिए सूर्या ने ठोका अर्धशथक

इस मैच में सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. सूर्या ने 170 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. सूर्या 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेन पार्नेल का शिकार बने. पार्नेल की स्लो बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिडऑफ पर केशव महाराज के हाथों कैच आउट हुए. सूर्या ने टीम इंडिया को एक ऐसे सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया की टीम के गेंदबाजी फाइट कर सकें.

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • दीपक हुड्डा
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
IND vs SA: अर्शदीप ने उड़ाया गर्दा, तूफान मचाते हुए बल्लेबाज को किया धराशायी, देखें जबरदस्त वीडियो

साउथ अफ्रीका

  • क्विंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • कगिसो रबाडा
  • लुंगी एनगिडी
  • एनरिक नॉर्टजे

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story