IND Vs SA: भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कल यानी 9 जून को दिल्ली में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले आज शाम 5 बजें मीडिया को संबोधित (KL Rahul Press Conference) करेंगे. जहां राहुल टीम इंडिया के दूसरे ओपनर और अपने जोड़ीदार का खुलासा करते हुए नजर आएंगे. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में नए ओपनिंग स्लॉट को तलाशते हुए नजर आएगी.
कप्तान केएल राहुल के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) में से एक बल्लेबाज टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकता है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान इन दोनों को नेट्स में पसीना बहाते हुए देखा गया था. जिसके बाद एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि राहुल के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा. इसके साथ ही राहुल टीम कॉम्बिनेशन पर भी कुछ संकेत दे सकते हैं.

जहां आईपीएल सीजन 15 में केएल राहुल ने शुरूआत से लेकर अंत तक बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड का फॉर्म आईपीएल के शुरुआती मैचों में लड़खड़ाता हुआ नजर आया. जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल के अंतिम मैचों में फॉर्म हासिल करते हुए दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.

ईशान किशन ने 10 टी-20 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 289 रन बनाए हैं. जबिक आईपीएल के 75 मैचों में 12 अर्धशतकों के साथ 1870 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 टी-20 मैचों में 39 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के 36 मैचों में 1207 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: आईपीएल के ये स्टार्स भारत के लिए तूफान मचाने के लिए हैं तैयार, जानें इनके ये जुदाई आंकड़े