IND Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड में किसके पक्ष में हैं आंकड़े, जानें पूरी डिटेल्स

 
IND Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड में किसके पक्ष में हैं आंकड़े, जानें पूरी डिटेल्स

IND Vs SA: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज पहला मैच कल यानी 9 जून को शाम को खेला जाने वाला है. इस सीरीज में केएल राहुल भारत के लिए पहली बार टी-20 प्रारूप में कप्तानी करने वाले हैं. तो आइए इस पहले मैच से पहले जानते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच में किस टीम का पलड़ा किस पर भारी है

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच अबतक 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इन 15 मुकाबलों में से इंडिया ने 9 मैच में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ 5 मैचों में ही साथ अफ्रीका का टीम जीत हासिल कर पाई है.

इन दोनो टीम के बीच भारत में अब तक 2 बार टी -20 सीरीज खेली है गई. अब ये तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है. साउथ अफ्रीका ने 2015 और 2019 में भारत में आकर टी -20 सीरीज खेली है.

WhatsApp Group Join Now
IND Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड में किसके पक्ष में हैं आंकड़े, जानें पूरी डिटेल्स
Source-BCCI/Twitter

जहां 2015 में खेली गई सीरीज के 2 मैचों के इंडिया को साउथ अफ्रीका से करारी हार मिली थी. इसकी के साथ इंडिया ने सीरीज 2-0 से गवां दी थी. वहीं 2019 में खेली गई 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

भारतीय टीम अब तक साउथ अफ्रीका से घर में एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल का बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: आवेश और अर्शदीप में से कौन देगा भुवनेश्वर कुमार का साथ, देखें ये धमाकेदार आंकड़े

Tags

Share this story