{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SA: भारत ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से चटाई धूल, अय्यर ने ठोका धमाकेदार शतक

 

IND vs SA: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दे दी है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए. भारत ने 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 282 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत की ओर से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिला दी.

https://twitter.com/BCCI/status/1579134470099460096?s=20&t=AUoS2Es7IQQ8CjaBoreDBA

भारत की पारी : 79/2

भारत के लिए 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की. जिसके बाद भारत को 5.6 ओवर में शिखर धवन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. भारत के लिए शिखर धवन ने 20 गेंदों में 1 छक्के के साथ 13 रन बनाए. शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने बोल्ड आउट किया.

7 रन से शतक से चुके ईशान

भारतीय टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल 26 गेंदों में 5 चौके के साथ 28 रन बनाकर तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का शिकार बने. रबाडा ने अपने फॉलोथ्रो में गिल का कैच पकड़ उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. ईशान किशान ने 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान किशन ने 4 चौके और 7 छक्के भी लगाए. ईशान का स्ट्राइक रेट 110.71 का रहा. ईशान दुर्भाग्यशाली रहे और 7 रन से शतक से चुक गए.

अय्यर ने जड़ा शतक

भारत की जीत में श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 114रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए. ये अय्यर के वनडे करियर का दूसरा शतक था. अय्यर के अलावा संजू सैमसन ने 36 गेदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1579128471502344192?s=20&t=s8LVz6kw_Qhvf5dfGPVaOw
https://twitter.com/ash_uzamaki/status/1579130193272541184?s=20&t=rlku-dAIa4li3IexKglxew

साउथ अफ्रीका की पारी : 278/7

साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका जल्दी ही लग गया. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 2.1 ओवर में लगा. तीसरे ओवर में सिराज ने 7 रन के स्कोर पर 1 विकेट गंवा दिया है. भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम को दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) 5 रन के नजी स्कोर पर चलता किया.

शहबाज ने लिया पहला विकेट

इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा झटका भारत के लिए डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जेनमैन मालन (Janneman Malan) को 25 रनों पर आउट कर अपना पहला अंतराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्क्रम ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर आगे बढाया.

रीजा और मार्क्रम ने जड़े अर्धशतक

अफ्रीका को तीसरा झटका रीजा हेंड्रिक्स के रूप में लगा. हेंड्रिक्स रीजा 74 रन बनाकर सिराज का दूसरा शिकार बने. इसके बाद ऑफ स्पिनर सुन्दर ने सेट बल्लेबाज एडेन मार्क्रम को 79 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की रहा दिखाई.

ये बल्लेबाज सस्ते में लौटे पवेलियन

भारत के लिए पांचवा विकेट कुलदीप यादव ने लिया. उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 30 रनों के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद वेन पार्नेल 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की बॉल पर आउट हो गए. कप्तान केशव महाराज ने 5 रन बनाए. जिनको सिराज ने अपना तीसरा शिकार बनाया.

https://twitter.com/BCCI/status/1579079005910990849?s=20&t=sQ_OjLeFjEkqz-8CMUVO5g
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO