IND vs SA: अफ्रीकी गेंदबाजों के भारतीय बल्लेबाज रनों को तरसे, सूर्या ने जड़ा पचासा

 
IND vs SA: अफ्रीकी गेंदबाजों के भारतीय बल्लेबाज रनों को तरसे, सूर्या ने जड़ा पचासा

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज अगला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आज भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है।

https://twitter.com/ICC/status/1586699083795791873?s=20&t=VLc8fcA0SEM-5iaq-w2eJA

भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 23 पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई।

WhatsApp Group Join Now

केएल राहुल नौ रन, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। वह खाता भी नहीं खोल सके। हुड्डा को नॉर्त्जे ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक को एनगिडी ने पवेलियन भेजा।

सूर्या ने जड़ा शानदार पचासा

49 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। दोनों मिलकर भारत को 100 रन के पार ले गए।

https://twitter.com/ICC/status/1586693111320829955?s=20&t=VLc8fcA0SEM-5iaq-w2eJA

भारत को लगा 19वें ओवर में दो-दो झटके

कार्तिक 16वें ओवर में वेन पार्नेल की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच राइली रूसो ने लिया। कार्तिक 15 गेंदों पर छह रन बना सके।19वें ओवर में भारत को दो-दो झटके लगे। वेन पार्नेल ने इस ओवर में रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया।

https://twitter.com/ICC/status/1586683991297593344?s=20&t=VLc8fcA0SEM-5iaq-w2eJA

आखिरी 5 ओवर में गवांए 4 विकेट

आखिरी ओवर में दो नए बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी मैदान पर थे। ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी रन आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, आखिरी दो गेंदों पर तीन रन बने। 20वें ओवर से छह रन आए। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 32 रन बनाए और चार विकेट गंवाए।

IND vs SA की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया -

  • केएल राहुल
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक
  • अक्षर पटेल
  • अश्विन
  • शमी
  • भुवनेश्वर कुमार
  • अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका -

  • क्यूंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • एनरिक नॉर्टजे
  • रबाडा
  • निगिडी

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story