{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SA: पर्थ में भारतीय टीम को मिली टूर्नामेंट की पहली हार, अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया

 

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज मुकाबला खेला गया है. इस मुकाबले में आज भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा।जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट खोकर मार्करम और मिलर की पारियों के दम पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

https://twitter.com/ICC/status/1586729728811081729?s=20&t=VLc8fcA0SEM-5iaq-w2eJA

मार्करम का पचासा

लक्ष्य का पीछा करते हुए एडेन मार्करम ने अपना पचासा पूरा किया. मार्करम ने 38 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि उनकी इस पारी में भारतीय फील्डर्स का अहम योगदान रहा जिन्होंने दो आसान जीवनदान दिए. मार्करम ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. 

बावुमा का खराब फॉर्म जारी

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा का खराब फॉर्म जारी है. बावुमा को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. बावुमा ने 15 बॉल का सामना करते हुए 10 रनों की पारी खेली.

टेम्बा बावुमा की अंतिम आठ टी20 इनिंग्स:

  • 8(10)
  • 8*(11)
  • 0(4)
  • 0(7)
  • 3(8)
  • 2*(2)
  • 2(6)
  • 10(15)

अर्शदीप का दिखा जलवा

इस मैच में अर्शदीप पारी का दूसरा ओवर डालने आए. अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर डी कॉक को 1 रन पर आउट किया. डीकॉक स्पिल में केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद राइली रुस्सों भी शून्य पर आउट हो गए. अर्शदीप ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर अपना दूसरा विकेट हासिल किया.

भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 23 पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा था। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई।

https://twitter.com/ICC/status/1586683991297593344?s=20&t=VLc8fcA0SEM-5iaq-w2eJA

केएल राहुल नौ रन, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। वह खाता भी नहीं खोल सके। हुड्डा को नॉर्त्जे ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक को एनगिडी ने पवेलियन भेजा।

सूर्या ने जड़ा शानदार पचासा

49 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। दोनों मिलकर भारत को 100 रन के पार ले गए।

https://twitter.com/ICC/status/1586693111320829955?s=20&t=VLc8fcA0SEM-5iaq-w2eJA

IND vs SA की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया -

  • केएल राहुल
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक
  • अक्षर पटेल
  • अश्विन
  • शमी
  • भुवनेश्वर कुमार
  • अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका -

  • क्यूंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • एनरिक नॉर्टजे
  • रबाडा
  • निगिडी

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो