IND vs SA: ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड पर होगा हिसाब बराबर करने का जिम्मा

 
IND vs SA: ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड पर होगा हिसाब बराबर करने का जिम्मा

IND vs SA: टीम इंडिया को शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा टी20I मैच खेलना है. इस मैच में भारत की जीत हर हाल में जरूरी है. टीम इंडिया अगर ये मैच हार जाती है तो वो सीरीज गंवा देगी क्योंकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका पहले से ही 2-1 से आगे चल रही है.

ऐसे में इंडिया के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है. इस मैच में इंडिया की जीत की नींव रखने का दारोमदार युवा सलामी बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड पर होगा. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे टी20 मैच गजब की बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 97 रन जोड़े थे.

WhatsApp Group Join Now

जहां ईशान किशन ने शुरू से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के तीन मैचों में 164 रन बनाये हैं तो वहीं ऋतुराज गायकवाड पहले दोनों मैचों में फ्लॉफ सबित हुए हैं. ऋतुराज गायकवाड ने पहले मैच में 15 गेंदों में 23, दूसरे मैच में 1 और तीसरे मैच में 35 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

IND vs SA: ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड पर होगा हिसाब बराबर करने का जिम्मा

इंडिया की अुमानित प्लेइंग 11

ऋषभ पंत (कप्तान),  ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार.

ये भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के टीम में खेलने पर उठने लगे हैं सवाल, जानें नाम और वजह

Tags

Share this story