IND vs SA: मिलर बने किलर! 2 गेंदों में ही भारत के हाथ से छीना मैच, देखें वीडियो

 
IND vs SA: मिलर बने किलर! 2 गेंदों में ही भारत के हाथ से छीना मैच, देखें वीडियो

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को साउथ अफ्रीका  (IND vs SA)  के हाथों पहली हार का सामना करना पड़ा है. भारत की टीम को इस मैच में 5 विकेट से साउथ अफ्रीका ने रौंद दिया. इस मैच में पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी फिर बल्लेबाज एडेन मार्कराम और डेविड मिलर (David Miller) ने भारत की साधारण गेंदबाजी को कलाई खोल कर रख दी. इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों को जमकर रन पड़े.

इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले गेंदबाजी के लिए न्योता दिया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की तीन मैचों में दूसरी लगातार जीत है. साउथ अफ्रीका का पहला मैच बारिश के चलते धूल गया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1586730508406247426?s=20&t=2SiLnu3RQOR46MzIxrD3nQ

रविचंद्रन अश्विन ने 2 गेंदों में खत्म कराया मैच

इस मैच में एक समय भारतीय टीम जीत के करीब थी. वहां से अगर भारत को विकेट मिल जाती तो मैच जीता जा सकता था. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका की पारी का 18वां ओवर रविचंद्रन अश्विन को दिया. क्योंकि उस वक्त तक शमी और भुवनेश्वर के केवल 1-1 ओवर ही बचे थे.

ऐसे में रोहित और कोहली ने डिशक्शन करके अश्विन को गेंद थमाई. उस वक्त टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी. अश्विन के सामने इस ओवर में डेविड मिलर थे. मिलर ने अश्विन की पहली गेंद पर छक्का जड़ डाला. मिलर यहीं नहीं रूके और अश्विन की दूसरी गेंद पर भी छक्का ठोक दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को 16 गेंदों पर 13 रन की जरूरत रह गई.

शमी ओर भुवनेश्वर नहीं बचा पाए मैच

शमी ओर भुवनेश्वर ने आखिरी दो ओवरों में मैच बचाने की नामुमकिन कोशिश की लेकिन दोनों सफल नहीं हो पाए. साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम ने आज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बैठाकर एक अतिरिक्त बल्लेबाज दीपक हुड्डा को टीम में खिलाया था. जो शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और बॉलिंग उनसे कराई नहीं गई. ऐसे में रोहित की सोच पर सवाल उठाना लजमी है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story