IND vs SA: राहुल उमरान को डेब्यू के लिए करा सकते हैं और इंतजार, जानें इसके पीछे की असली वजह

 
IND vs SA: राहुल उमरान को डेब्यू के लिए करा सकते हैं और इंतजार, जानें इसके पीछे की असली वजह

IND vs SA: इंडियन टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुआई में टीम मैच से ठीक एक दिन पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. इस दौरान जहां नेट्स में बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया तो गेंदबाज भी जमकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और कोच राहुल को मैच के लिए रणनीती भी बनाते हुए देखा गया. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में 5 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज का पहला मैच कल यानी 9 जून को शाम को खेला जाने वाला है.

https://twitter.com/BCCI/status/1534426176730501120?s=20&t=fJD3AocauEd1872KlXLpPQ

इस सीरीज में केएल राहुल भारत के लिए पहली बार टी-20 प्रारूप में कप्तानी करने वाले हैं. इस सीरीज के लिए उमरान मलिक का चयन जबसे हुआ है तबसे उम्मीद जताई जा रही है कि वो भारत के लिए पहले मैच में डेब्यू कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी तेज गति से भारत का सबसे तेज गेंदबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

WhatsApp Group Join Now

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमरान मलिक को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उमरान के फैंस का दिल मानो टूट सा गया हो. राहुल ने कहा कि वह तेज गेंदबाज है और हर सत्र के साथ अपने अंदर सुधार भी ला रहा है. उसे अभी बहुत कुछ सीखना बाकि है. हमें खेल के समय के बारे में यथार्थवादी होना होगा क्योंकि हमारे पास एक बड़ा दस्ता है.

राहुल के इस संकेत से अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम में खेलने के लिए अभी उमरान मलिक को अपने उपर काम करने की जरूरत है. ऐसे में उमरान से पहले आवेश खान और अर्शदीप सिंह को महत्व दिया जा सकता है और उमरान को अपना डेब्यू करने के लिए और इंतजार करना पड़ा सकता है.

https://twitter.com/BCCI/status/1534400456767971328?s=20&t=fJD3AocauEd1872KlXLpPQ

उमरान मलिक को TATA IPL 2022 की स्पीड गन के तौर पर जाना गया. उन्होंने इस साल आईपीएल में 157.00 kmph की रफ्तार से गेंद डाली. जो इस साल की सबसे तेज गेंद के अलावा भारत के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद बनी. उमरान की इसी तेजी का तौहफा उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर दिया गया है.

इस सीजन उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. उमरान ने 2021 में हैदराबाद के 3 मैच खेले थे. उमरान अब तक कुल मिलाकर 17 मैच खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने 22 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरे ओपनर के नाम का खुलासा कर सकते हैं कप्तान केएल राहुल

Tags

Share this story