IND vs SA: ऋषभ पंत बने इंडिया के नए कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान

 
IND vs SA: ऋषभ पंत बने इंडिया के नए कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान

IND vs SA: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऋषभ पंत को टी -20 टीम का कप्तान बनाया गया है. पंत को केएल राहुल के चोटिल होने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी के साथ इस सीरीज के लिए कप्तान चुने गए केएल राहुल 5 मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गया हैं.

टीम इंडिया का नया कप्तान चुने जाने पर ऋषभ पंत ने कहा कि, मैं कप्तान बनकर खुश हूं लेकिन ये कप्तानी मुझे अच्छी परिस्थितियों में नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि वह सिर उठाकर कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है.

ऋषभ ने आगे कहा कि मुझे भी आधे घंटे पहले ही अपने कप्तान बनने के बारे में पता लगा है. मेरे लिए अपने घरेलू मैदान में भारत के लिए कप्तानी करना बहुत बड़ी बात है. मैं इस गौरव का मान बढ़ते हुए टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1534559363418845185?s=20&t=r-hHJNdCMwfa-IJkVYwRFg

ऋषभ ने खुद को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा कि ये मैच और टीम के हालात पर निर्भर करेगा. पंत ने कहा कि दिल्ली केपिटल की आईपीएल में कप्तानी करती फायदेमंद साबित होगा. इसके साथ ही पंत ने कहा कि बल्लेबाजी में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : कप्तान राहुल और कुलदीप मैच से पहले आउट, अब एक्शन में नजर आएंगे पंत

Tags

Share this story