IND vs SA: मैदान पर छाया सन्नाटा, रोहित-राहुल के बाद कोहली भी लौटे पवेलियन, इंडिया ने 6 ओवर में 41 पर 3 - Video

 
IND vs SA: मैदान पर छाया सन्नाटा, रोहित-राहुल के बाद कोहली भी लौटे पवेलियन, इंडिया ने 6 ओवर में 41 पर 3 - Video

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium Perth) में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले गेंदबाजी के लिए न्योता दिया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में

इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी. इस मैच में जीत हासिल करना दोनों टीमों के लिए जरूरी है. इंडिया ने इस मैच में लेफ्टआर्म स्पिरन अक्षर पटेल को बाहर कर प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को चांस दिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1586668525720342528?s=20&t=TxU1LcmvrE7RC1VDGcc8Uw

भारत का पारी -

इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरूआत करने के लिए आए. साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर वेन पार्नेल ने डाला. इस ओवर में राहुल एक भी रन नहीं बना पाए और ओवर मेडन निकल गया. इसके बाद दूसरा ओवर डालने आए कगीसो रबाडा ने भी अपनी 3 गेंद खाली निकाल ली. इसके साथ ही भारतीय टीम शुरूआती 9 गेंदों में कोई रन नहीं बना पाई. इसके बाद रोहित ने रबाडा की चौथी गेंद पर छक्का ठोक दिया. भारत ने 2 ओवर में 6 रन ही बनाए.

इसके बाद वेन पार्नेल के दूसरी और भारतीय पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने मिडऑन के उपर से एक गगनचुंबी छक्का ठोक दिया. रोहित और राहुल ने धीमी शुरूआत करते हुए 4 ओवर में 21 रन बिना विकेट खोए बनाए. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा.

रोहित 15 रन बनाकर हुए आउट

रोहित शर्मा पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर लूंगी एनगिडी की पर कैच आउच हुए. लूंगी की गेंद को रोहित छक्का मारने के लिए गए और उन्होंने फुल शॉट खेला. जिसके बाद हवा में खड़ी हो गई और लूंगी एनगिडी ने भागते हुए कैच पकड़कर रोहित की पारी की अंत 15 रन पर कर दिया. रोहित ने एक चौके और एक छक्के के साथ 14 गेंदों में 15 रन बनाए.

इसके बाद राहुल भी इस ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. राहुल 14 गेंदों में 1 छक्के के साथ 9 रन बनाकर लूंगी एनगिडी का दूसरा शिकार बने. भारत के लिए विराट कोहली अच्छी लय में लग रहे थे. लेकिन वो भी टीम को बीच मजधार में छोड़ कर चले गए.

विराट कोहली को 11 गेंदों में 2 चौकों के साथ 12 रन बनाकर लूंगी एनगिडी का शिकार बने. कोहली के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए. जिसके बाद वो भी 0 के स्कोर पर आउट हो गए. दीपक हुड्डा के बाद हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • दीपक हुड्डा
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
IND vs SA: मैदान पर छाया सन्नाटा, रोहित-राहुल के बाद कोहली भी लौटे पवेलियन, इंडिया ने 6 ओवर में 41 पर 3 - Video

साउथ अफ्रीका

  • क्विंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • कगिसो रबाडा
  • लुंगी एनगिडी
  • एनरिक नॉर्टजे

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story