IND vs SA T20: इंडिया को चुनौती देने तिरूवनंतपुरम पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें पूरी डिटेल्स

 
IND vs SA T20: इंडिया को चुनौती देने तिरूवनंतपुरम पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें पूरी डिटेल्स

IND vs SA T20: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 28 सितंबर से खेलनी है. जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत आ चुकी है. इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए आज भारतीय टीम भी तिरूवनंतपुरम पहुंचेगी. जहांं टीम अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. ये तीन टी20 मैच भारत के लिए वर्ल्ड कप 2022 से पहले तैयारी का आखिरी मौका है. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है ठीक वैसे ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

ये दो खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

साउथ अफ्रीका की टीम भारत में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के लिए भी ये टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने का अहम मौका होगा. इस दौरे पर टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा होंगे. टीम में क्विंटन डी-कॉक और डेविड मिलर जैसे बडे़-बडे़ नाम शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

अफ्रीकाई खिलाड़ियों का भारत में स्वागत

इस सीरीज के लिए जैसे ही साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया पहुंची तो उनका एयरपोर्ट पर शानदार तरीक से स्वागत किया गया. इस दौरान साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर कर खिलाड़ियों के भारत आने की जानकारी दी. इस सीरीज के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर) के लिए तुरंत ऑस्ट्रेलिया जाएगी.

https://twitter.com/ProteasMenCSA/status/1573999030878740480?s=20&t=jypTH77JaBAli2pVT2PaAw

सीरीज का पूरा कार्यक्रम

IND vs SA T20

पहला टी-20 मैच, तिरुवंतपुरम (28 सितंबर)
दूसरा टी-20 मैच, गुवाहाटी (2 अक्टूबर)
तीसरा टी-20 मैच, इंदौर (4 अक्टूबर)

IND VS SA ODI

भारत vs दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे: गुरुवार, 6 अक्टूबर, रांची
भारत vs दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे: रविवार, 9 अक्टूबर, लखनऊ
भारत vs दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे: मंगलवार, 11 अक्टूबर दिल्ली में

IND vs SA T20: इंडिया को चुनौती देने तिरूवनंतपुरम पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें पूरी डिटेल्स

इंडिया और साउथ अफ्रीका का दल

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका - टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा , रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story