{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS SA T20: बारिश में धूल जाएगा दूसरा टी20 मैच ? जानें मौसम और पिच का ताजा हाल

 

IND VS SA T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन T20I मैचों की सीरीज क दूसरा मैच 2 अक्टूबर यानी रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से होना है. जिसके लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की अगुवाई में टीम इंडिया दूसरे टी20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. जबकि मेहमान टीम भी पलटवार करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी करना के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. तो इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड के बारे में बताते हैं.

भारतीय टीम आज करेंगी अभ्यास

इस मैच के लिए भारतीय टीम गुवाहटी पहुंच चुकी है. जहां अब टीम शुक्रवार को इस दूसरे टी20 मैच से पहले दोपहर 1 बजे से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. इससे पहले जब टीम इंडिया गुवाहटी पहुंची तो वहां से टीम इंडिया और खिलाड़ियों की तस्वीरें फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की.

इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने से पहले अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. इन खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं.

https://twitter.com/hemantakrnath/status/1575454060383440896?s=20&t=jIJ1kdxmyBNCvbpOIij3ZQ

साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ जोरदार स्वागत

इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका की टीम भी गुवाहटी पहुंच चकी है. जहां टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान साउथ अफ्रीकाई टीम की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया. साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने पहले टी20 में 8 विकेट से हाराया था. ये मैच लोस्कोरिंग मैच था.

https://twitter.com/ProteasMenCSA/status/1575477644765802498?s=20&t=I_fUH4KsvBJiN7PChabb7A

पिच और मौसम का हाल

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार रहेगी. यहां का ओसत स्कोर 140-150 रन है. जहां पर अक्टूबर 2017 में केवल एक टी20 मैच खेला गया है. यहां की पिच पर हाई स्कोरिंग मैच नहीं देखने को मिलते हैं. यहां अब तक 180 रनों से अधिक का स्कोर नहीं हुआ है.

यहां के मौसम की बात करें तो मैच के समय का तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां बादल छाए रहने की 99 प्रतिशत संभावना है. हालांकि 6 प्रतिशत बारिश होने की संभावना भी है. असम क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के अनुसार वो बारिश के बावजूद भी मैच करने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो