IND vs SA: पहले टी-20 में ऐसा होगा पिच और मौसम का हाल, जानें इस मैदान के ये रोचक आंकड़े

 
IND vs SA: पहले टी-20 में ऐसा होगा पिच और मौसम का हाल, जानें इस मैदान के ये रोचक आंकड़े

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच गुरूवार को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शाम 7:00 से खेला जाएगा. इस मैच में ऋषभ पंत  (Rishabh Pant) के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम का हाल बताते हैं.

मैच का शेड्यूल

दिन और तारीख – गुरूवार, 9th June 2022
वेन्यू – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
मैच शुरू होने का समय – शाम 7 बजे

IND vs SA: पहले टी-20 में ऐसा होगा पिच और मौसम का हाल, जानें इस मैदान के ये रोचक आंकड़े

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

अरूण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बनी है. तेज हवा चलने पर यहां गेंदबाजों को स्विंग भी मिल सकती है. ये पिच बल्लेबाजी के लिए बनी है. गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है जहां बल्लेबाज फ्री होकर अपने शॉट खेल सकते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

पहली पारी में औसत स्कोर - 156
दूसरी पारी में औसत स्कोर - 145
उच्चतम कुल - 202/3
न्यूनतम कुल - 120/10

यहां अब तक 6 टी- 20 मैच खेले गए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 और पहले गेंदबाज करनी वाली टीम ने 3 मैचोंं में जीत हासिल की है.

मौसम का हाल

इस समय दिल्ली और मैदान पर तापमान 31 से 43 ड्रिगी सेल्सियस के बीच है. वहीं धुआं और हवा भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 13-19 किमी प्रति घंटे की हो सकती है. इस मैच पर बारिश के आसार नहीं हैं.

ये भी पढें : IND Vs SA: ऋषभ पंत बने इंडिया के नए कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान

Tags

Share this story