IND vs SA: कौन है इंडिया की हार का दोषी? वीडियो देख जानें पूरा सच..

 
IND vs SA: कौन है इंडिया की हार का दोषी? वीडियो देख जानें पूरा सच..

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium Perth) में खेले गए मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से मात दे दी है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले गेंदबाजी के लिए न्योता दिया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

क्या कोहली और रोहित हैं दोषी

इस मैच भारत की हार का कारण खराब बल्लेबाजी के साथ-साथ दोयम दर्जे की फील्डिंग भी रही. भारतीय टीम ने उस समय मैदान में कैच और आसान सा रन आउट छोड़ दिया. जब साउथ अफ्रीका की स्थिति बेहद नाजूक थी. इस मैच में एक समय साउथ अफ्रीका ने 3 रन पर 2 और 24 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम और डेविड मिलर (David Miller) ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को मुश्किल वक्त से निकाला. इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब ये दोनों बल्लेबाज आसानी से आउट हो सकते थे.

कोहली ने टपकाया हाथ में आया कैच

जहां साउथ अफ्रीका पारी की 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली ने 31 रन के स्कोर पर आर अश्विन की गेंद पर एडेन मार्कराम का डीप मिडविकेट पर कैच छोड़ दिया. इसके बाद अश्विन के साथ रोहित शर्मा समेत पूरी टीम का हाल देखने लायाक था.

रोहित ने छोड़ा आसान सा रन आउट

इसके बाद मोहम्मद शमी के ओवर में जब डेविड मिलर ने गेंद को हल्के हाथों से खेला तो मार्कराम तेजी से रन के लिए दौड़ पड़े उस वक्त रोहित शर्मा के हाथों में गेंद थी और मार्कराम फ्रेम में भी नहीं थे. ऐसे में रोहित शर्मा थ्रो विकेट पर नहीं मार पाए और मार्कराम ने इसके बाद अर्ध शतक ठोका.

https://twitter.com/SaiKingkohli/status/1586725215706705920?s=20&t=2SiLnu3RQOR46MzIxrD3nQ

इस मैच में एडेन मार्कराम ने 41 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन बनाए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों मिडविकेट पर कैच आउट कराया. जबकि डेविड मिलर ने 46 गेंदों 4 चौके और 3 छ्क्कों के साथ 59 रन नाबाद बनाए.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story