IND vs SA: भारतीय कप्तान Rishabh Pant क्यों बन गए हैं टीम की कमजोर कड़ी, जानें असली वजह

 
IND vs SA: भारतीय कप्तान Rishabh Pant क्यों बन गए हैं टीम की कमजोर कड़ी, जानें असली वजह

IND vs SA: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के साथ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शाम 7:00 से खेलना है. इस सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ा हुआ है. ऐसे में इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा.

इस मैच में ऋषभ पंत  (Rishabh Pant) के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी. पंत ने इस पूरी सीरीज ने दोयम दर्जे का खेल दिखाया है. उनके इस शर्मनाक प्रदर्शन को टीम इंडिया के इस सीरीज में पिछड़ने का कारण माना जा सकता है. सीरीज के तीनोंं मैचों में पंत ने अहम मौकों पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल अपना विकेट गंवाया है.

WhatsApp Group Join Now

 पंत ने पहले टी-20 में 16 गेंदों में 29, दूसरे मैच में 7 गेंदों में 5 और तीसरे टी20 में 8 गेंदों में 6 रन बनाकर एक खराब शॉट मारकर आउट हो गए. पंत के इस प्रदर्शन के बाद उनके टीम में होने और कप्तानी संभालने पर सवाल उठने लगे हैं.

भारतीय कप्तान ऋषभ पंत अगर इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो फैंस के निशाने पर एक बार फिर वो आ जाएंगे. इस पूरी सीरीज में पंत लगभग हर मैच में एक ही तरह से आउट होते हुए नजर आए हैं. जिसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1536723376408244227?s=20&t=5OT2IUbuXRNqaALkIBjtaA

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: इंडिया के आगे निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका की हार

Tags

Share this story