IND vs SA: क्या इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच को भी निगल जाएगी बारिश, जानें पिच, मौसम से लेकर हेड टू हेड और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

 
IND vs SA: क्या इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच को भी निगल जाएगी बारिश, जानें पिच, मौसम से लेकर हेड टू हेड और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब तक का सफर शानदार रहा है. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अपने 2 मैच खेले हैं जिसमें उसे जीत हासिल हुई है. अब टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium Perth) में रविवार यानी 30 अक्टूबर को भिड़ने वाली है. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 4 बजे होगा. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में बारिश की वजह से अब तक कई मैच धूल चुके हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों कप्तान इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहंगे.

WhatsApp Group Join Now

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका - ग्रुप 2, सुपर 12

तारीख – 30 अक्टूबर 2022
दिन – रविवार
टॉस – 4 pm बजे (भारतीय समयनुसार)
समय – 4:30 pm IST बजे से शुरू
स्थान – Optus Stadium Perth

IND vs SA: क्या इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच को भी निगल जाएगी बारिश, जानें पिच, मौसम से लेकर हेड टू हेड और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

भारत और साउथ अफ्रीका Head To Head

भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें से 13 भारत ने और 9 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है. ऐसे में भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी नजर आ रहा है.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

पर्थ की पिच दुनिया की सबसे तेज पिचों में से एक है. पर्थ की पिच बल्लेबाजी के लिए भी बेहतरीन पिच रहती है. इस पिच पर तेज उछाल के चलते बल्लेबाज शॉट खेल पाते हैं. जिससे हाईस्कोरिंग मैच होने में मदद मिलती है. पर्थ की इस पिच का पहली पारी का औसतन 167 रन है.

यहां 28 अक्टूबर को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुआ मैच लो स्कोरिंग रहा था. जहां जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए और पाकिस्तान को 129 रन पर रोक दिया. इस मैच में स्पिन गेंदबाजों के अलावा तेज गेंदबाजों को भी विकेट से मदद मिली थी.

मौसम का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर इस समय बारिश का साया मंडरा रहा है. जिसके चलते अब तक के कई मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं. ऐसे में पर्थ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में भी बारिश होने की संभावना हैं. ये मैच शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. पर्थ में तापमान लगभग ठंडा रहेगा.

IND vs SA: क्या इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच को भी निगल जाएगी बारिश, जानें पिच, मौसम से लेकर हेड टू हेड और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • रविचंद्रन अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
IND vs SA: क्या इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच को भी निगल जाएगी बारिश, जानें पिच, मौसम से लेकर हेड टू हेड और प्लेइंग 11 का पूरा हाल

साउथ अफ्रीका

  • क्विंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • कगिसो रबाडा
  • तबरेज़ शम्सी
  • एनरिक नॉर्टजे

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story