IND vs SL: भारत की टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 2 रन से मात दे दी है. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा. इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. ऐसे में श्रीलंका की टीम 1 रन ही बना पाई और भारत ने 2 रन से मैच जीत लिया. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जमीन पर गिरे हुए नजर आ रहे हैं.
पांड्या के साथ हुआ खेला
ये वीडियो भारत की पारी के 13वें ओवर का है. जहां महेश तीक्षणा भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी कर रहे थे. तभी इस ओवर की पांचवीं गेंद पांड्या क्रीज पर ही गिर गए. दरअसल तीक्षणा ने उन्हें अंदर आती यॉर्कर गेंद डाली. जिस पर पांड्या बुरी तरह बीट हुए और बॉल खेलने के बाद जमीन पर ही लेट गए.
फिर से हुए धड़ाम
इसके बाद पांड्या ने हाथ झाड़े और खड़े होने की कोशिश की. लेकिन वो उठ नहीं पाए और फिर से गिर गए. इसके बाद उन्होंने बल्ले का सहारा लिया और आखिरकार खड़े हो गए. इस मैच में हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की. लेकिन गेंद से उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया.
हार्दिक ने ठोके शानदार चौके
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या मुश्किल वक्त में क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. हार्दिक के आने से पहले भारत ने 5.6 ओवर में 46 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में क्रीज पर आते ही हार्दिक ने चौकों की झड़ी लगा दी. हार्दिक ने आते ही शानदार 3 चौके लगाए. उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौकों के साथ 29 रन बनाए. उन्हें दिलशान मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा
मैच का हाल
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत की टीम 2 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
इस मैच में भारत के लिए पहले ईशान किशन ने 37, अक्षर पटेल ने 31 और दीपक हुड्डा ने 4 छक्के और 1 चौके साथ 41 रन बनाए. फिर गेंद से शिवम मावी ने 4 हर्षल पटेल 2 और उमरान मलिक ने भी 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो