भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत की टीम सीरीज में 1-0 से आगे पहुंच गई है.
श्रीलंका की पारी – 66/4
श्रीलंका के पारी की शुरूआत पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने की थी. तो वहीं हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर फेंका था. जिसमें मात्र 3 रन आए थे. इसके बाद भारत को पहली सफलता अपना डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी (Shivam Mavi) ने दिलाई. उन्होंने पाथुम निसांका को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
शिवम मावी ने ही दोबार एक्शन में आते हुए भारत के लिए दूसरा विकेट भी लिया. उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को 8 रन के निजी स्कोर पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उमरान मलिक ने श्रीलंका के चरित असलंका को 12 रन पर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद हर्षल पटेल ने कुसल मैंडिस को 28 रन पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.
एक के बाद एक गिरे विकेट
श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे 10, वानिंदु हसरंगा ने 21, चमिका करुणारत्ने 23, महेश थीक्षाना 1, कसुन राजिथा 5, दिलशान मदुशंका 0 और दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. श्रीलंका की टीम 160 पर ही ऑलआउट हो गई. और भारत ने 2 रन से मैच जीत लिया. भारत के लिए शिवम मावी ने 4 हर्षल पटेल 2 और उमरान मलिक ने भी 2 विकेट हासिल किए.
भारत की पारी –162/5
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन और दाएं हाथ के बल्लेबाज शुबमन गिल क्रीज पर आए. ईशान किशन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में ही रजिथा को एक छक्के और दो चौके के साथ 17 रन ठोक डाले. इसके बाद भारत को पहला झटका डेब्यू मैच खेल रहे शुबमन गिल के रूप में लगा. गिल 2.3 ओवर में 7 रन बनाकर तीक्षणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
सूर्या और सैमसन ने किया निराश
इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए. सूर्या 5.1 ओवर में 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. सूर्या के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन 5 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्के में कैच आउट हो गए.
इन बल्लेबाजों बनाए ज्यादा रन
ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए 37 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा अक्षर पटेल 31 और दीपक हुड्डा 41 रन बनाए. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका और धनंजया डी सिल्वा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11
भारत
ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
संजू सैमसन
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
हर्षल पटेल
उमरान मलिक
श्रीलंका
पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो