IND vs SL: वाह कैच हो तो ऐसा! पहले चीते की तरह लगाई मैदान पर दौड़, फिर डाइव लगाकर पकड़ हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

IND vs SL

IND vs SL: भारतीय टीम के बांए हाथ के विस्फोटक ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच का है. इस वीडियो में ईशान ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए शानदार कैच लपक लिया है.

ईशान ने पकड़ा शानदार कैच

उन्होंने श्रीलंका की पारी के 8वें ओवर में पीछे भागते हुए हवा में उड़ते हुए कैच लिया. यह कैच ईशान किशन से इतना दूर था कि डीप फाइन लेग में फील्डिंग कर रहे हर्षल पटेल को कायदे से लपकना चाहिए था. ये कैच उमरान का बेहतरीन कैच था.

इशान के इस कैच के साथ ही उमरान ने भी मैच का अपना पहला विकेट हासिल किया और श्रीलंका की एक अहम साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे. इस कैच की वजह से श्रीलंका के 47 के स्कोर पर तीन अहम विकेट गिरे. ये कैच श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका का था.

बल्ले से भी मचाया धमाल

इस मैच में ईशान भारत के लिए पारी की शुरूआत करते आए. ईशान किशन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में ही रजिथा को एक छक्के और दो चौके के साथ 17 रन ठोक डाले. उन्होंने ओवर में एक छक्का और 2 चौके लगाए. ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए 37 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

मैच का हाल

स मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ इंडिया ने 2 रन से मैच जीत लिया. इसके साथ ही भारत की टीम सीरीज में 1-0 से आगे पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Exit mobile version