{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SL 1st T20: नए साल की शुरूआत में तोड़ा Suryakumar Yadav ने फैंस का दिल, अटपटा शॉट खेल हुए आउट

 

IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 खेला जा रहा है. जहां 2022 के टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज और भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल 2023 की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. इस पारी में सूर्यकुमार यादव अपनी ही स्टाइल में अटपटा शॉट खेलने चले गए और कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

इस मैच में सूर्यकुमार यादव सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल के आउट होने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. सूर्या इस पारी में 10 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में फैंस को सूर्या से बहुत उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने सभी फैंस को निराश कर दिया. सूर्या को श्रीलंका के गेंदबाज चमीका करुणारत्ने ने अपना शिकार बनाया.

https://twitter.com/ialyanadil2/status/1610280846233112576?s=20&t=AH_rpXcFRaFtY3IhXhs69w

मैच का हाल

सस्ते में आउट हुए बल्लेबाज

इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन और दाएं हाथ के बल्लेबाज शुबमन गिल क्रीज पर आए. रत को पहला झटका डेब्यू मैच खेल रहे शुबमन गिल के रूप में लगा. गिल 2.3 ओवर में 7 रन बनाकर तीक्षणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए. सूर्या 5.1 ओवर में 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. सूर्या के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन 5 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्के में कैच आउट हो गए. ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए इस समय अक्षर पटेल 10 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1610272999932047365?s=20&t=AsRCb8x7s5KeJI_ufLVahQ

भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
संजू सैमसन
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
हर्षल पटेल
उमरान मलिक

श्रीलंका

पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो