IND vs SL 2nd ODI: कोहली के बोल्ड होने के बाद राहुल-हार्दिक ने टीम को बचाया, जीत है अब कुछ कदम दूर

 
IND vs SL 2nd ODI: कोहली के बोल्ड होने के बाद राहुल-हार्दिक ने टीम को बचाया, जीत है अब कुछ कदम दूर

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 215 रन बनाए हैं. भारत की टीम जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए ताजा खबर लिखे जाने तक 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बना चुकी है. अब भारत को जीत के लिए

हार्दिक और राहुल ने बचाया मैच

भारत इस मैच में एक समय 86 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. जिसके बाद टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था. ऐसे में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम को संभाला. इन दोनों ने मिलकर पहले 50 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 161 तक पहुंचाया.

https://twitter.com/BCCI/status/1613536413240426496?s=20&t=O87qHrlegKFsmQ-X0rHsBA

भारत को शुरूआत में लगे झटके

भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुबमन गिल क्रीज पर आए. इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए 4.6 ओवर में 33 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 2 चौके और 1 छक्के के साथ 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शुबमन गिल भी अगले ही ओवर में 5 चौकों के साथ 21 रन बनाकर 41 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

शतकवीर कोहली हुए बोल्ड

इसके बाद भारत को बड़ा झटका. विराट कोहली के रूप में लगा. विराट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होनें टीम के लिए 4 रन का योगदान दिया. विराट को 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर लहिरू कुमारा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. भारत के लिए इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर 13 और केएल राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

https://twitter.com/drcalebjuma/status/1613517080375992320?s=20&t=s1AZJmhIE24cKpfg5o34Dg
https://twitter.com/drcalebjuma/status/1613517080375992320?s=20&t=s1AZJmhIE24cKpfg5o34Dg

भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पांड्या
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद शमी
  • उमरान मलिक
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • नुवानिडु फर्नांडो
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • लाहिरू कुमा
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story