IND vs SL 2nd ODI: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कोलकाता के ईडन गार्डन में धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. राहुल ने अर्धशतक ठोकने में कोई जल्दबाजी नहीं की और सधी हुई पारी खलते हुए 4 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया. जिसके बाद केएल राहुल की चर्चा चारों ओर हो रही है.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार को खेला गया. जहां भारत ने श्रीलंका को मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इंडिया ने पहला वनडे मैच 67 रनों से जीता था तो अब 4 विकेट से हरा दिया है.
केएल राहुल ने दिखाया दम
इस मैच में केएल राहुल मुश्किल हालता में बल्लेबाजी करने आए. इस मैच में राहुल 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने श्रीलंका की ओर जीते मैच को भारत की ओर मोड़ दिया. जिसके लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी की और फिर अंत तक क्रीज पर रहते हुए जीत दिला दी. राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया. केएल राहुल ने 103 गेंदों में 6 चौकों के साथ 64 रन बनाए. ये राहुल की वनडे में 12वीं हाफ सेंचुरी थी.
मैच का हाल
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 215 रन बनाए हैं.भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को भारत ने 44वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
इस मैच में भारत के लिए राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए. इसके साथ ही उमरान मलिक ने भी 2 शिकार किए.
श्रीलंका की ओर से नुवानिडु फर्नांडो ने 50, कुसल मेंडिस 34 और डुनिथ वेलालेज ने 32 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से चमिक करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो