IND vs SL 2nd ODI: अक्सर ये बात कही जाती है कि भारतीय टीम की ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी मानी जाती है. आज फिर एक बार भारत के स्पिनर्स ने इस बात को सही साबित कर दिया है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां भारत के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने श्रीलंका टीम की कमर तोड़ दी. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने 27 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं.
भारत के लिए स्पिन ने दिखाया कमाल
इस मैच में एक समय श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 102 रन पर 1 विकेट के नुकसान पर खेल रहे थे. इसके बाद भारत के लिए स्पिनर्स गेंदबाजी करने आए और विकटों का पतझड़ लग गया. 24.4 ओवर तक श्रीलंका ने 126 रन पर 6 बल्लेबाज गंवा दिए. इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और अश्रर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किए.
कुलदीप यादव ने किए तीन शिकार
कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में 34 रन पर खेल रहे कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद अक्षर पटेल ने अगले ही ओवर में धनंजय डी सिल्वा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कुलदीप ने फिर अपना कहर दिखाया और पिछले मैच में शतक बनान वाले कप्तान दासुन शानका को 2 और चरित असलंका को 15 रन के स्कोर पर कैच आउट किया.
इस समय श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा 20 और डुनिथ वेलालेज 3 रन बनाकर क्रीज पर मोजूद हैं. श्रीलंका की टीम 27 ओवर में 149 रन बना चुकी है. उनके 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11
भारत
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- केएल राहुल(विकेटकीपर)
- श्रेयस अय्यर
- हार्दिक पांड्या
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद शमी
- उमरान मलिक
- मो. सिराज
श्रीलंका
- दसुन शनाका (कप्तान)
- नुवानिडु फर्नांडो
- अविष्का फर्नांडो
- कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
- चरिथ असलंका
- धनंजय डी सिल्वा
- वानिंदु हसरंगा
- चमक करुणारत्ने
- लाहिरू कुमा
- कसुन रजीथा
- डुनिथ वेलालेज
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो