IND vs SL 2nd ODI: रोहित की टीम दूसरे वनडे के लिए कोलकाता हुई रवाना, जानें अब किसे मिलेगा मौका

IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में खेला जाएगा. जिसके लिए रोहित शर्मा की टीम गुवाहाटी से निकल गई है. भारत की टीम ने 67 रनों से पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

दूसरा वनडे जीतना चाहेगी इंडिया

आज भारत और श्रीलंका की टीमें दूसरे वनडे (IND vs SL 2nd ODI) के लिए रवाना हो गई है. टीम इंडिया कोलकाता में दूसरा वनडे जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. तो वहीं श्रीलंका ये मैच जीकर सीरीज को जिंदा रखना चाहेगी. भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें टीम इंडिया दूसरे वनडे के लिए जाती हुई नजर आ रही है.

इन खिलाड़ियों का क्या होगा

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को टीम से बाहर कर शुबमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. जिसके बाद गिल ने 70 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में विस्फोटक शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित सैम टीम के साथ दूसरे वनडे में उतरेंगे. या इन दोनों में से किसी को टीम में खेलने का मौका मिलेगा.

आपको बात दें कि भारत ने रोहित शर्मा के 83, शुभमन गिल के 70 और विराट कोहली 113 रनों की बदौलत  50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बना पाई और 67 रन से मैच हार गई. इस मैच श्रीलंका की ओर से कप्तान शानका ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली.

भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

श्रीलंका

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Exit mobile version