IND vs SL 2nd T20: हो गया खेला! श्रीलंकाई गेंदबाजों ने तोड़ी भारत की कमर, शुरूआत में ही झटक लिए 4 विकेट, देखें वीडियो

 
IND vs SL 2nd T20: हो गया खेला! श्रीलंकाई गेंदबाजों ने तोड़ी भारत की कमर, शुरूआत में ही झटक लिए 4 विकेट, देखें वीडियो

IND vs SL 2nd T20: इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. जिसके जबाव में भारत ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 4 विकेट पर 39 रन बना चुके हैं.

भारत की पारी - 39/4

भारत के लिए शुबमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने आए. भारत की शुरूआत खराब रही और टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा. ईशान किशन 2 रन बनाकर कसुन राजिथा का शिकार बने. इसके बाद शुबमन गिल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रूक पाए और 5 रन बनाकर दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राजिथा का दूसरा शिकार बने.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/LeftyRameez/status/1611023185767706625?s=20&t=F-OnAe4ntvuwhgR2F9ONyA

भारत के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. डेब्यू बॉय राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकर बने. जिसके बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी पारी को मिलकर संभाला.

https://twitter.com/OfficialSfreak/status/1611026089425633280?s=20&t=idvzzIyZQG122QlN6wBKjw

इसके बाद हार्दिक पांड्या 4.4 ओवर में चमिका करुणारत्ने की गेंद पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट हो गए. पांड्या ने टीम के लिए 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 12 रन बनाए. ताजा खबर लिखे जाने तक भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 4 विकेट खोकर रन बना चुका है. इस समय भारत के लिए क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा रन बनाकर खेल रहे हैं.

श्रीलंका की पारी – 206/6

श्रीलंका के लिए पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने पारी की शुरूआत की.भारत को पहला झटका युजवेंद्र चहल ने दिया. उन्होंने ने कुसल मेंडिस को पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में कुसल मेंडिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 31 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इसके बाद 10 वें ओवर की पहली गेंद पर उमरान मलिक ने भानुका राजपक्षे को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

सस्ते में ये बल्लेबाज लौटे पवेलियन

इसके बाद धनंजय डी सिल्वा 3, वानिंदु हसरंगा 0, चरित असलंका 37, दासुन शानका और चमिका करुणारत्ने ने रन बनाए. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शानका ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया है. उन्होंने अपनी 50 रन की पारी में 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होनें श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं भारत के लिए उमरान मलिक ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए.

https://twitter.com/BCCI/status/1611019445228695552?s=20&t=w5Hg32MnWDwmI851ZpHwhA

भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
ऋतुराज गायकवाड /राहुल त्रिपाठी
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
हर्षल पटेल / अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक

श्रीलंका

पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story