{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SL 2nd T20: संजू और पटेल की जगह इन खतरनाक खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

 

IND vs SL 2nd T20: इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुरूवार, 5 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. ये मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या क्या बदलाव हो सकते हैं.

संजू की जगह खेलेगा कौन

भारत श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही पहले ओवर में दौरान पाथुम निसंका कैच लपकने के चलते संजू सैमसन घुटने में चोट लगा बैठे. जिसके बाद वो अब टी20 सीरीज के दूसरे मैच बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर टीम में बदलाव होना तय है. संजू की जगह ऋतुराज गायकवाड या राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है.

अर्शदीप की होगी एंट्री

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहले मैच में तबीयत ठीक ना होने के चलते उपलब्ध नहीं थे. इस दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में टीम में उनको हर्षल पटेल की जगह लया जा सकता है. पहले टी 20 मैच में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 41 रन लुटा दिए थे. जबकि  शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. ऐसे में मावी का टीम से निकलना मुश्किल है. पर टीम में बदलाव होना तया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1610633953777704960?s=20&t=IQAsH9wCo2lwap228ZRKrg

भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
ऋतुराज गायकवाड /राहुल त्रिपाठी
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
हर्षल पटेल / अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक

श्रीलंका

पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो