IND vs SL 3rd ODI: भारतीय टीम श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए शुक्रवार को तिरुवनन्तपुरम पहुंची थी. जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ उनकी पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया. तिरुवनन्तपुरम में टीम इंडिया का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. जिसका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के होटल के बाहर जोरदार स्वागत किया जा रहा है.
भारतीय टीम का भव्य स्वागत
आपको बता दें कि भारत को इस सीरीज का अंतिम मैच रविवार, 15 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से तिरुवनन्तपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम (Green Field Stadium) में खेलना है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया आज यानी शनिवार, 14 जनवरी को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. जहां तीसरे मैच से पहले टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी.
टीम इंडिया सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी. तो वहीं श्रीलंका की टीम इस मैच में अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच को जीतकर श्रीलंका अपने आप को एशियाई चैंपिचयन के रुप में स्थापित करना चाहेगी.
सीराज का अब तक का हाल
आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच इंडिया ने जीत लिया था. जिसके बाद भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे हैं. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बना पाई और 67 रन से मैच हार गई.
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 215 रन बनाए हैं.भारत को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को भारत ने 44वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
इस मैच में भारत के लिए राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए. इसके साथ ही उमरान मलिक ने भी 2 शिकार किए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो