IND vs SL: हिटमैन का तहलका! शॉर्ट और लंबी गेंद पर ठोका जबरदस्त छक्का, गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का, देखें वीडियो

 
IND vs SL: हिटमैन का तहलका! शॉर्ट और लंबी गेंद पर ठोका जबरदस्त छक्का, गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का, देखें वीडियो

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 1 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए क्रीज पर शुबमन गिल 46 और विराट कोहली 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत की पारी - 110/1

भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुबमन गिल क्रीज पर आए. इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए 15.2 ओवर में 95 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 2 चौके और 3 छक्के के साथ 42 रन बनाकर आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शानदार लय में नजरा आए. उन्होनें पारी के छठे ओवर में लाहिरू कुमारा गेंदबाजी करने आए. उन्होंने पहली गेंद यॉर्कर लेंथ पर डालनी चाही लेकिन वे चूक गए. इसका कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी तरह से फायदा उठाया और नीचे झुककर गेंद को जड़ से उखाड़कर एक तूफानी छक्का जड़ दिया.

इसके बाद रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो तूफानी छक्के लगाए. पारी के 10वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंंद पर फुटशॉट मार विडविकेट और सामने की ओर शानदार छक्का जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग लगा रहा है.

https://twitter.com/BCCI/status/1614546043437469696?s=20&t=UjBI6p2alWEL4jAHbMh10g

IND vs SL 3rd ODI के लिए दोनो टीमों की प्लेंइग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • कुलदीप यादव
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story