comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs SL 3rd ODI: मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को दिए दो बड़े झटके, 22 रन पर गंवाए 2 विकेट

IND vs SL 3rd ODI: मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को दिए दो बड़े झटके, 22 रन पर गंवाए 2 विकेट

Published Date:

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बना लिए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 ओवर में 22 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.

श्रीलंका की पारी – 22/2

श्रीलंका के लिए पारी की शुरूआत अविष्का फर्नांडो और नुवानिडु फर्नांडो ने की. श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और टीम को दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर अविष्का फर्नांडो के रूप में झटका लगा. अविष्का 1 रन बनाकर आउट होगा. इसके बाद कुसल मेंडिस 4 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को दोनों सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई.

भारत की पारी – 390/5

भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुबमन गिल क्रीज पर आए. इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए 15.2 ओवर में 95 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 2 चौके और 3 छक्के के साथ 42 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने पारी के 10वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंंद पर लगातार दो छक्का जड़ दिऐ.

शुबमन गिल का धमाल

इस मैच में भारत के ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. गिल का ये दूसरा वनडे इंटरनेशनल शतक है. गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्का लगाया. गिल ने 97 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों के साथ 116 रन की पारी खेली.

विराट कोहली का धमाका

इस मैच में विराट कोहली 15.2 ओवर के बाद विकेट पर आए. कोहली जब आए भारत का स्कोर 95 रन था. विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों के साथ 166 रन नाबाद बनाए.

सस्ते में लौट बल्लेबाज

इसके अलावा भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 2 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन की पारी खेली. तो वहीं केएल राहुल ने 6 गेंदों में 4 चौके के साथ 7 रन बनाए. भारत के लिए टी20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी 4 गेंदों में 4 रन बनाए. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने 2 रन बनाए.

IND vs SL 3rd ODI के लिए दोनो टीमों की प्लेंइग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • कुलदीप यादव
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...