Rohit Sharma का बड़ा धमाका, अफ्रीकाई दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ रचा नया कीर्तिमान

 
Rohit Sharma का बड़ा धमाका, अफ्रीकाई दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ रचा नया कीर्तिमान

Rohit Sharma: साफथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का एक शानदार रिकॉर्ड रविवार, 15 अगस्त को भारतीय टीम के कप्तान  रोहित शर्मा ने तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने ये रिकॉर्ड भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में हासिल किया है.

इस मैच में रोहित शर्मा ने रोहित 2 चौके और 3 छक्के के साथ 42 रन बनाए. भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुबमन गिल क्रीज पर आए. इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए 15.2 ओवर में 95 रन जोड़े.

रोहित शर्मा ने डीविलियर्स को छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब रोहित शर्मा डीविलियर्स हे आगे निकल गए हैं. इस मैच से पहले रोहित शर्मा 230 ईनिंग में 9554 रन बनाकर 18वें नंबर पर थे. जबकि 17वें नंबर पर मौजूद एबी डी विलियर्स मौजूद थे. जिनके नाम 9577 रन थे. इस मैच में रोहित ने 24 रन बनाते ही ये आंकड़ा हासिल कर लिया. इसके साथ ही रोहित 17वें नंबर पर आ गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Rohit Sharma का बड़ा धमाका, अफ्रीकाई दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ रचा नया कीर्तिमान

वनडे के टॉप 5 बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है. सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों की 452 ईनिंग्स में 18426 रन बनाए थे. इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा हैं. जो 404 मैचों की 380 ईनिंग में 14234 रन बनाए थे. लिस्ट में रिकी पोंटिंग के नाम 375 मैचों में 13704 रनों के साथ तीसरे और सनथ जयसूर्या चौथे स्थान पर हैं. उनके नाम 445 मैचों में 13430 रन बनाए हैं

https://twitter.com/BCCI/status/1614546043437469696?s=20&t=p06BlE9JYcUxyGCr87BtrA

मैच का हाल

मैच में भारत की टीम ने इस समय 21 ओवर में 137 रन बना लिए हैं. जबकि भारत 1 विकेट भी खो चुका है. भारत के लिए क्रीज पर इस समय शुबमन गिल 61 और विराट कोहली 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs SL 3rd ODI के लिए दोनो टीमों की प्लेंइग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • कुलदीप यादव
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story