comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका पर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी इंडिया, पिच-मौसम के साथ जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका पर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी इंडिया, पिच-मौसम के साथ जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Published Date:

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीसरा वनडे मैच रविवार, 15 जनवरी को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस टाइम दोपहर 1 बजे होगा. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) के हाथों में होगी.

इस मैच का प्रसारण डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. तो आइए इस मैच से पहले प्लेइंग 11 के साथ साथ पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों के बारे में भी जानतें हैं.

पिच रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इस पिच पर जहां शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं स्पिन गेंदबाज भी बीच के ओवरों में घातक साबित होते हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है. इस पिच पर ज्यादा रन नही बनते है यहां 170 से 180 रन काफी होते है.

इस मैदान पर ड्यू काफी ज्यादा रह सकती है. ऐसे में स्पिनर्स को गेंद को ग्रिप करने में दिक्कतों हो सकती है. जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना का फैसला ले सकती है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, जिससे अगर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए को शॉट लगाने में आसानी होती हैं.

इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारत ने साल 2018 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 1 विकेट पर 105 रनों का स्कोर चेस किया था. वहीं T20 का सर्वोच्च स्कोर वेस्टइंडीज टीम का हैं. वेस्टइंडीज ने साल 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ 2 विकेट पर 173 रन बनाए थे.

मौसम का हाल

इस मैच के दौरान शाम को 23 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर तक गिरने से पहले रविवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. खेल के दिन और उससे पहले के दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस मैच में मौसम खेल में हस्तक्षेप नहीं करेगा.

हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे में देखें तो यहां भी भारत का ही पलड़ा भारी नजर आता है. इन दोनों टीमों के बीच अबतक 164 मुकाबलों खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 95 मैचों में जीत नसीब हुई है. वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मैचों में सफलता हाथ लगी है. भारत और श्रीलंका के बीच 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं. वहीं एक मैच टाई हुआ है. ऐसे में भारत श्रीलंका पर भारी है

IND vs SL ODI
image cradit – twitter

भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पांड्या
  • अक्षर पटेल
  • यजुवेंद्र चहल
  • मोहम्मद शमी
  • उमरान मलिक
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...