IND vs SL 3rd ODI: किंग कोहली का विराट धमाका, शतक ठोक मचा दिया तहलका, तोड़ दिए ये बड़े रिकॉर्ड

 
IND vs SL 3rd ODI: किंग कोहली का विराट धमाका, शतक ठोक मचा दिया तहलका, तोड़ दिए ये बड़े रिकॉर्ड

IND vs SL 3rd ODI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में अपने करियर का 74वां शतक जड़ दिया है. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट का अपना 46वां शतक जड़ दिया. कोहली का ये भारतीय सरजमीं पर 21वां शतक है.

कोहली ने की छक्के-चौकों की बरसात

इस मैच में विराट कोहली 15.2 ओवर के बाद विकेट पर आए. कोहली जब आए भारत का स्कोर 95 रन था. विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों के साथ 166 रन नाबाद बनाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1614582086559739907?s=20&t=2PjqPZYbUx6lLiEf5etIZA

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

कोहली ने इस शतक के साथ गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर थे. उन्होंने 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. अब कोहली ने उन्हें 21 वां शतक घर में लगाकर पीछे छोड़ दिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1614584345297313792?s=20&t=2PjqPZYbUx6lLiEf5etIZA

अपने घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

103 मैचों में 21 शतक – विराट कोहली*
164 मैचों में 20 शतक – सचिन तेंदुलकर
69 मैचों में 14 शतक – हाशिम अमला
153 मैचों में 13 शतक – रिकी पोंटिंग
110 मैचों में 12 शतक – रॉस टेलर

https://twitter.com/BCCI/status/1614591395515469825?s=20&t=yrcAmzQnmVg-LynhvwRHsA

पांचवे नंबर पर पहुंचे कोहली

इसके साथ ही विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 63 रन बनाते ही श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. वनडे में महेला जयवर्धने 12650 रनों के साथ पांचवे नंबर पर थे. कोहली अब 12651 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

वनडे के टॉप 5 बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है. सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों की 452 ईनिंग्स में 18426 रन बनाए थे. इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा हैं. जो 404 मैचों की 380 ईनिंग में 14234 रन बनाए थे. लिस्ट में रिकी पोंटिंग के नाम 375 मैचों में 13704 रनों के साथ तीसरे और सनथ जयसूर्या चौथे स्थान पर हैं. उनके नाम 445 मैचों में 13430 रन बनाए हैं

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story