{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SL 3rd T20: 229 के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई श्रीलंका की टीम, इन गेंदबाजों ने झटके विकेट

 

IND vs SL 3rd T20: इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच राजकोट में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. जहां भारत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बना दिए हैं. श्रीलंका की टीम 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 84 रन बना चुकी हैं.

श्रीलंका की पारी - 84/4

श्रीलंका की ओर से पारी की शुरूआत करने के लिए पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन बनाए. श्रीलंका को पहला झटका स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने दिया. उन्होंने कुसल मेंडिस को 23 रन पर आउट किया.

इसके बाद अर्शदीप सिंह एक्शन में आए और उन्होंने पथुम निसानका को 15 रन पर पवेलियन की राह दिखाई. श्रीलंका के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने अविष्का फर्नांडो आए. अविष्का भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने. अविष्का फर्नांडो 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा 14 चरित असलंका 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1611757239815274497?s=20&t=nYvZ-PtiVBBoR246I4l7UQ

भारत की पारी - 228/5

इस मैच में भारत के लिए ईशान किशन और शुबमन गिल ने पारी की शुरूआत की. भारत के लिए ईशान किशन ने 1, राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 35, शुबमन गिल ने 35 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 46 रन, हार्दिक पांड्या ने 4 और दीपक हुड्डा ने भी 4 रन बनाए.

सूर्या ने ठोका ताबड़तोड़ शतक

इस मचै में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 112 रन की पारी खेली. सूर्या ने इतने रन बनाने के लिए 51 रन लिए. उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के ठोके. सूर्या के अलावा भारत के लिए अक्षर पटेल 9 गेंदों में 4 चौकों के साथ 21 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1611742660636872705?s=20&t=CCuzx_m1lXInbvLTBfsgLw

भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
राहुल त्रिपाठी
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक

https://twitter.com/BCCI/status/1611708979079704576?s=20&t=KNmlPxenSEt9EjnRKu5-Ng

श्रीलंका

पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
अविष्का फर्नांडो
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो