IND vs SL 3rd T20: रोहित को पछाड़ने से बस 5 रन दूर है श्रीलंका का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें पूरी बात

 
IND vs SL 3rd T20: रोहित को पछाड़ने से बस 5 रन दूर है श्रीलंका का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें पूरी बात

IND vs SL 3rd T20: भारत-श्रीलंका  (IND vs SL) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जहां टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में श्रींलका की टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के पास एक बड़ा मौका है. शनाका सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं. वो नंबर 1 की पोजीशन भी अपने नाम करे लेंगे.

सीरीज की शुरुआ में चाहिए थे 106 रन

इस सीरीज की शुरुआत से पहले शनाका ने 19 मैचों की 17 पारियों में 306 रन बनाए हैं. उन्होंने भी 1 शतकीय और1 अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शनाका को 106 रन पीछे थे. क्योंकि रोहित ने 19 मैचों की 17 पारियों में कुल 411 रन बनाए हैं. रोहित ने 1 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी खेली है.

WhatsApp Group Join Now

अब है बस इतने रनों की जरूरत

श्रीलंका के कप्तान शनाका भारत के खिलाफ 21 टी20 मुकाबलों की 19 पारियों में 31.30 की औसत और 141.31 के स्ट्राइक रेट से 407 रन ठोक चुके हैं. जिसके बाद अब उन्हें रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 5 रन की दरकार है. इस पारी में 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. अब बस शनाका 5 रन बनाते ही धमाल मचा देंगे.

IND vs SL 3rd T20: रोहित को पछाड़ने से बस 5 रन दूर है श्रीलंका का ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानें पूरी बात

कब और कहा होगा मैच

ये मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच की शुरूआत शाम 7 बजे होगी. जबिक टॉस 6:30 मिनट पर होगा. इस मैच का प्रसारण डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. तो आइए इस मैच से पहले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिय की पिच के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story