- विज्ञापन -
Home खेल IND vs SL 3rd T20: पांड्या की युवा टीम का 2023 में...

IND vs SL 3rd T20: पांड्या की युवा टीम का 2023 में हार्दिक स्वागत, श्रीलंका को 91 रन से मात देकर जीती सीरीज

IND vs SL 3rd ODI
- विज्ञापन -

IND vs SL 3rd T20: इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच राजकोट में खेले गए तीसरा टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया. इस मैच में भारत ने 5 विकेट पर 20 ओवर में 228 रन बनाए. श्रीलंका की टीम 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रनों पर ढेर हो गई.

श्रीलंका की पारी – 137

श्रीलंका की ओर से पारी की शुरूआत करने के लिए पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन बनाए. श्रीलंका को पहला झटका स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने दिया. उन्होंने कुसल मेंडिस को 23 रन पर आउट किया.

अर्शदीप और हार्दिक ने झटके विकेट

- विज्ञापन -

इसके बाद अर्शदीप सिंह एक्शन में आए और उन्होंने पथुम निसानका को 15 रन पर पवेलियन की राह दिखाई. श्रीलंका के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने अविष्का फर्नांडो आए. अविष्का भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने. अविष्का फर्नांडो 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए.

चहल का डबल धमाल

इसके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा को 22 और चरित असलंका 19 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उमरान मलिक ने वानिंदु हसरंगा को 9 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद चमिका करुणारत्ने 0, महेश थीक्षाना 2, दिलशान मदुशंका 1 कसुन राजिथा 9 और दासुन शानका 23 रन बकनाकर आउट हुए. इस मैच में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 उमरान मलिक, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

भारत की पारी – 228/5

इस मैच में भारत के लिए ईशान किशन और शुबमन गिल ने पारी की शुरूआत की. भारत के लिए ईशान किशन ने 1, राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 35, शुबमन गिल ने 35 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 46 रन, हार्दिक पांड्या ने 4 और दीपक हुड्डा ने भी 4 रन बनाए.

सूर्या ने ठोका ताबड़तोड़ शतक

इस मचै में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 112 रन की पारी खेली. सूर्या ने इतने रन बनाने के लिए 51 रन लिए. उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के ठोके. सूर्या के अलावा भारत के लिए अक्षर पटेल 9 गेंदों में 4 चौकों के साथ 21 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया है.

भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
राहुल त्रिपाठी
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक

श्रीलंका

पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
अविष्का फर्नांडो
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

- विज्ञापन -