IND vs SL 3rd T20: वाह क्या कैच है! छ्क्के के लिए जा रही थी गेंद, मावी ने भागते हुए बाउंड्री पर कर दिया कमाल, देखें वीडियो

 
IND vs SL 3rd T20: वाह क्या कैच है! छ्क्के के लिए जा रही थी गेंद, मावी ने भागते हुए बाउंड्री पर कर दिया कमाल, देखें वीडियो

IND vs SL 3rd T20: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंद पर नए तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने एक असंभव कैच पकड़ कर तहलका मचा दिया है. इस बेहतरीन कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कैच को जिसने भी देखा वो मावी की ताऱीफ करे बगैर नहीं रह पाया.

दरअसल शनिवार को इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच राजकोट में तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला गया. इस तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को भारत ने 91 रन से हारा दिया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट अपने नाम किए. चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में 9वां ओवर चहल डालने आए. तब तीसरी गेंद पर श्रीलंका के बाएँ हाथ के बल्लेबाज चरित असलंका ने मिडविकेट की ओर एक कड़क शॉट खेला. जो लगभग छक्का नजर आ रहा था. जिसे बाउंड्री लाइन पर खड़े शिवम मावी ने भागते हुए लपक लिया. जिसके बाद बल्लेबाजो को 19 रन पर वापस जाना पड़ा. इस कैच से मैदान में हल्ला मच गया.

https://twitter.com/BCCI/status/1611760540782845952?s=20&t=6aDF0LzeCeGxKx7oMIaHmg

शिवम मावी का धमाल

इस मैच में शिवम मावी ने 26 रनों की छोटी सी पारी खेली. मावी ने भी 15 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 26 रनों की पारी खेली. इस मैच में मावी गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा पाए और वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. इससे पहले उन्होंने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू करते हुए  4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 20 ओवर में 228 रन बनाए. श्रीलंका की टीम 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही भारत की टीम ने 91 रन से मैच जीत लिया. इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 112 रन की पारी खेली. सूर्या ने इतने रन बनाने के लिए 51 रन लिए. उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के ठोके. वहीं गेंद से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 उमरान मलिक, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story