IND vs SL: SKY की श्रीलंका को ललकार, राजकोट में करेंगे बेड़ा पार, जानें पूरी बात

 
IND vs SL: SKY की श्रीलंका को ललकार, राजकोट में करेंगे बेड़ा पार, जानें पूरी बात

IND vs SL: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में बल्ले से तबाही मचा डाली. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. वो दुर्भाग्यशाली रहे और अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस मैच में सूर्या ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है.

उपकप्तान सूर्या ने जाहिर किए इरादे

जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बीती रात हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम राजकोट में वापसी करेंगे. आपको बता दें कि 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने 57 पर पांच विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग करते हुए इंडिया को मैच में वापसी करा दी.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच भारत 16 रनों से हार गया. लेकिन इसके साथ ही उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने कह दिया है कि वो तीसरे मैच में दोगुनी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगे और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

https://twitter.com/surya_14kumar/status/1611060640357187584?s=20&t=358GhzU7a3nBqLnlrZctvw

सूर्या का गदर

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने अर्धशतक जमाया था. सूर्या 51 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्या ने इस पारी में 36 गेंदोंं में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. सूर्या ने अक्षर के साथ मिलकर हारे हुए मैच को जीत की तरफ मोड़ दिया. अब टीम इंडिया तीसरे टी20 में जीत के इरादे से उतरेगी.

IND vs SL: SKY की श्रीलंका को ललकार, राजकोट में करेंगे बेड़ा पार, जानें पूरी बात

मैच का हाल

इस मैच श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. जिसके जबाव में भारत ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन बनाए. इसके साथ ही ये मैच 16 रन से इंडिया हार गई. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और दासुन शनाका ने अर्धशतक लगाए. तो वहीं भारत के लिए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story