{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs SL: SKY का तहलका, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोक डाला शतक, जड़े इतने गगनचुंबी छक्के, देखें वीडियो

 

IND vs SL 3rd T20: IND vs SL: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में बल्ले से तबाही मचा डाली. उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मात्र 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ये 2023 का पहला टी20 शतक है. जो सूर्या कुमार यादव के बल्ले से आया है. इस सयम सूर्या मैच में बल्ले से ताबाही मचा रहे हैं.

इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या रन बनाकर खेल रहे हैं.

https://twitter.com/AbhayCh96427904/status/1611731525791526912?s=20&t=hOrbM-i3XvpUepN-Xr_Xxg

सूर्या ने मचाया बल्ले से तहलका

इस मैच में सूर्यकुमार यादव तब बल्लेबाजी करने आए. जब 5.6 ओवर में राहुल त्रिपाठी 16 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्या ने तूफान मैदान से जाने नहीं दिया. उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए तबाही मचा दी. सूर्या ने खबर लिखे जाने तक 45 गेंदों में 100 रन बना लिए हैं. सूर्या 6 चौके और 8 छक्के ठोक चुके हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1611729007741136896?s=20&t=z0vUpU5UtUcw4VJKkcsPrw

इस मचै में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 112 रन की पारी खेली. सूर्या ने इतने रन बनाने के लिए 51 रन लिए. उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के ठोके.

इस शानदार शतक के साथ उन्होंने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.

  • सूर्या इस साल टी 20 इंटरनेशनल में पहला शतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
  • भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.
  • सूर्या ने इस पारी में 9 छक्के कूटे.
https://twitter.com/ICC/status/1611738791361888259?s=20&t=KIv47w_BgEbh6z5Q-ykkog

भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
राहुल त्रिपाठी
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक

https://twitter.com/BCCI/status/1611708979079704576?s=20&t=KNmlPxenSEt9EjnRKu5-Ng

श्रीलंका

पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
अविष्का फर्नांडो
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो