IND vs SL: 6,6,6,6,6,6 ठोक अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले हिन्दुस्तानी

 
IND vs SL: 6,6,6,6,6,6 ठोक अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले हिन्दुस्तानी

IND vs SL: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरूवार को इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जहां श्रीलंका के भारत को 16 रनों से मात दे दी. इस हार के बावजूद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इतिहास रच दिया है. अक्षर सातवें या इससे निचले क्रम पर आकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

अक्षर पटेल ने मचाया गदर

इस मैच में अक्षर पटेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 68 रन का पारी खेली. अक्षर ने इस मैच में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. बल्ले के अलावा अक्षर पटेल ने इस मैच में गेंद से 4 ओवर डालते हुए 22 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए. इस मैच के 14वें ओवर अक्षर पटेल ने वानिंदु हसरंगा के ओवर में तीन छक्के लगातार लगा कर गदर मचा दिया.

WhatsApp Group Join Now

रविंद्र जडेजा का तोड़ा रिकॉर्ड

इस पारी के साथ अक्षर पटेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सातवें या इससे निचले क्रम में आकर अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. वहीं उन्होंने 7वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया और नया रिकॉर्ड बना लिया. जडेजा ने वर्ष 2020 में ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ सातवें नंबर पर उतरकर 44 रन की पारी खेली थी. जबिक अक्षर 68 रन की पारी खेल चुके हैं.

https://twitter.com/vicky1350/status/1611074657599250446?s=20&t=mamAQLXGkcwtjeq9FfajWg

मैच का हाल

इस मैच श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. जिसके जबाव में भारत ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन बनाए. इसके साथ ही ये मैच 16 रन से इंडिया हार गई. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और दासुन शनाका ने अर्धशतक लगाए. तो वहीं भारत के लिए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story