IND vs SL: दुखद! मैदान पर हुई भीषड़ टक्कर के बाद अस्पताल पहुंचे श्रीलंकाई खिलाड़ी, देखें वीडियो

 
IND vs SL: दुखद! मैदान पर हुई भीषड़ टक्कर के बाद अस्पताल पहुंचे श्रीलंकाई खिलाड़ी, देखें वीडियो

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तिरुवनंतपुरम तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. जिसमें भारत की टीम ने 317 रनों से मैच जीत लिया. श्रीलंका की इस शर्मनाक हार के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली है. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो के जिसने भी देखा उसके एक घड़ी को रौंगटे खड़े हो गए. क्योंकि मैदान पर ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसने क्रिकेट फैंस की सांसे रोक दीं. इस वीडियो में श्रीलंका के दो खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल होते हुए नजर आ रहे हैं जो काफी दुखद हैं.

खिलाड़ियों में हुई जोर की भिड़त

ये घटना काफी ज्यादा दुखद थी. ये पूरा घटनाक्रम भारत की पारी के 43वें ओवर में हुआ. जहां किंग कोहली 95 रन बनाकर खेल रहे थे. जब करुणारत्ने की पांचवी गेंद कोहली ने पुल शॉट लगाकर डीप फारवर्ड की ओर बाउंड्री लगाने की कोशिश की. वहीं श्रीलंका के दो फील्डर चौका रोकने दौड़ पड़े. ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे से भीड़ गए.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें वीडियो

स्ट्रेचर पर मैदान से गए बाहर

जिसके बाद दोनों दर्द से करहाते हुए मैदान पर देखे गए. जहां जेफरी वेंडरसे और एशेन बंडारा बुरी तरह चोटिल हो गए. इसके बाद श्रीलंका के फीजियो भी दौड़े चले आए. लेकिन कुछ नहीं हुआ और दोनों फील्डर बुरी तरह इंजर्ड हो गए. काफी देर तक वे बाउंड्री के नजदीक मैदान में पड़े रहे और दर्द से कराहते रहे. जिसके बाद दोनों को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

https://twitter.com/DanuskaAravinda/status/1614584701338918912?s=20&t=P4AKKBwE_yLvdZ0_Yf9aBg

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया है, साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की. बता दें कि मैच में भारत ने श्रीलंका को 391 रनों का टारगेेट दिया था. जिसका का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई. इससे पहले टीम इंडिया ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था.

IND vs SL 3rd ODI के लिए दोनो टीमों की प्लेंइग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • कुलदीप यादव
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story