IND VS SL Asia Cup: भारत-श्रीलंका का आज करेगा शिकार, जानें पिच और हेड-टू-हेड से जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े

 
IND VS SL Asia Cup: भारत-श्रीलंका का आज करेगा शिकार, जानें पिच और हेड-टू-हेड से जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े

IND VS SL Asia Cup: भारत और श्रीलंका (India VS Sri Lanka) महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के अपने पहले मैच में आज यानी शनिवार को बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) दोहपर 1 बजे से खेला जाएगा. भारतीय फैंस इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस मैच से पहले पिच के साथ साथ जानते हैं इंडिया की प्लेइंग 11.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

सिलहेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद करेगी. इस मैदान पर 8 में से 6 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस आंकड़े को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

भारत- श्रीलंका टी-20 में हेड-टू-हेड

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़ों को देखें तो यहां भी भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीयत टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 14 मैच तो वहीं श्रीलंका ने 5 मैच जीते हैं.

हरमन और मंधाना पर होगी नजर

भारत के लिए इस मैच सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से धमाकेदार शुरूआत दिलाने की उम्मीद होगी. मंधाना इस समय जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहीं हैं. मंधान ने 2022 में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.88 की औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मीडिल ऑर्डर को संभालते हुए धमाकेदार बल्लेबाज करने के लिए जानीं जातीं हैं. उन्हें लंबे-लंबे छक्के और चौकों के लिए जाना जाता है. कौर ने 2022 में 12 मैचों में 36.87 की औसत और 119.43 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 65 रन रहा है.

IND VS SL Asia Cup: भारत-श्रीलंका का आज करेगा शिकार, जानें पिच और हेड-टू-हेड से जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े

भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

  • स्मृति मंधाना
  • शेफाली वर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • दीप्ति शर्मा
  • किरन नवगिरे
  • पूजा वस्त्रकर
  • स्नेह राणा
  • राधा यादव
  • रेणुका सिंह

श्रीलंका

  • हर्षिता माधवी
  • चामरी अटापट्टू (कप्तान)
  • निलक्षि डिसिल्वा
  • हसिनि परेरा
  • अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर)
  • ओसादी रनसिंघे
  • कविशा दिलहारी
  • सुगंदिका कुमारी
  • मलशा शेहानी
  • मधुशिका मेथानंदा
  • रश्मी शेहानी सिल्वा

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022: अपने दमदार खेल से भारत को ट्रॉफी दिला सकतीं हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

Tags

Share this story