IND vs SL: Hardik Pandya ने अक्षर को आखिरी ओवर देने की बताई वजह, कहा मावी को नहीं छोड़….

 
IND vs SL: Hardik Pandya ने अक्षर को आखिरी ओवर देने की बताई वजह, कहा मावी को नहीं छोड़….

IND vs SL: भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) ने फसे हुए मैच में एक बड़ा लेकर सबको चौंका दिया था. ये फैसला भारतीय टीम के पक्ष में गया. अगर हार्दिक का ये मूव गलत चला जाता तो उनकी कड़ी आलोचना होती. ऐसे में हार्दिक की टीम ने अंतिम गेंद पर मैच जीत लिया. श्रीलंका को अंतिम गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. ऐसे में श्रीलंका की टीम सिर्फ 1 रन ही बना सकती और 2 रन से मैच हार गई.

दरअसल हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर स्पिनर अक्षर पटेल को सौंपा था. जिसके बाद एक तल को लगा की हार्दिक ने गलत फैसला ले लिया है. क्योंकि अक्षर एक छक्का भी खा चुके थे. ऐसे में अक्षर ने मैच बचा कर दिखाया. जिसके बाद हार्दिक के इस मूव की चारों ओर तारीफ हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

मैं मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाहता था

इस मैच को जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंटरव्यू में कई बड़ी बातें कीं. उन्होंने कहा कि, मैं इस टीम को मुश्किल परिस्थित में डालना चाहता था क्‍योंकि ऐसा करने से हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी. द्विपक्षीय सीरीज में अक्‍सर हम अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं. यह एक अच्‍छा तरीका है जिसके माध्‍यम से हम खुद को चुनौती दे सकते हैं. ये सभी यंग गन हैं जिन्‍हें परिस्थितियों से बाहर आकर खेलने का मौका मिला.

वो अपनी ताकत कभी ना छोड़े

इसके साथ ही अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले शिवम मावी को लेकर पांड्या ने कहा कि, मैंने उन्हें आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करते देखा था और मुझे पता था कि उनकी ताकत क्या है. मैं यही कहूंगा कि अपनी ताकत को कभी मत छोड़ो भले ही आपकों छक्के ही क्यों ना खाने पड़े.

https://twitter.com/BCCI/status/1610332671099695104?s=20&t=JNgX4mdPw6JNv7b98FBNnQ

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत की टीम 2 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इस मैच में भारत के लिए पहले ईशान किशन ने 37, अक्षर पटेल ने 31 और दीपक हुड्डा ने 4 छक्के और 1 चौके साथ 41 रन बनाए. फिर गेंद से शिवम मावी ने 4 हर्षल पटेल 2 और उमरान मलिक ने भी 2 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story