IND vs SL : ICC ने बेंगलुरु की पिच पर लिया एक्शन, सुना दी यह सजा

 
IND vs SL : ICC ने बेंगलुरु की पिच पर लिया एक्शन, सुना दी यह सजा

IND vs SL : भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) की क्रिकेट टीम के बीच हुए बेंगलुरु टेस्ट मैच में सभी को हैरतअंगेज़ परिणाम देखने को मिले. क्रिकेट के पंडितों ने भी इस तरह की परिकल्पना नही थी. लेकिन तब भी श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. भारत और श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने की शुरुआत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी.

इस मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 238 रनों से जीता था. लेकिन इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रही और दोनों ही टीमें ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाईं. श्रीलंका की बल्लेबाजी तो इस मैच पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. अब इस पिच को लेकर आईसीसी (ICC) के पैनल की तरफ से बड़ा बयान आया है.

WhatsApp Group Join Now

आईसीसी (ICC) ने इस पिच को 'औसत से भी नीचे' की रेटिंग दी है. आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी में शामिल जगवाल श्रीनाथ ने पिच को औसत से भी खराब पिच बताया है और इस वेन्यू को एक डीमेरिट अंक दिया गया है. जगवाल श्रीनाथ ने इस पिच पर अपनी रिपोर्ट में लिखा, "पिच ने पहले दिन ही काफी टर्न दिया.

लेकिन मेरे विचार से यह बल्ले और गेंद के बीच का मुकाबला नहीं था." यही वजह रही कि पहली पारी में भारतीय टीम 252 रन बना पाई थी. जबकि श्रीलंका की पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई थी. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, जब किसी वेन्यू को 5 या इससे अधिक डीमेरिट अंक मिलते हैं. तो उसे एक साल के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने पर प्रतिबंध कर दिया जाता है.

यह भी पढ़े: IND Vs SL : Team India के इस बल्लेबाज को रास आती है Pink Ball

यह भी देखें: IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://youtu.be/zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story