IND vs SL: पठान की बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को चेतावनी, कहा हार्दिक पर डालें अधिक....

 
IND vs SL: पठान की बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को चेतावनी, कहा हार्दिक पर डालें अधिक....

IND vs SL: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने चयनकर्ताओं को चेतावनी देते हुए बड़ी बात कह डाली है. कप्तान हार्दिक की कप्तानी में अब बीसीसीआई को उनकी फिटनेस का भी खासा ध्यान रखना जरूरी है.

हार्दिक की फिटनेस पर रखा जाए ध्यान

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, हार्दिक ने कप्तानी की है. चाहे वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या भारत के लिए शुरुआत में. मुझे लगा कि ये बेहद अच्छा था. वो बहुत ही फुर्तीले हैं.

पठान ने आगे कहा कि, उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित था. भारत को ये ध्यान में रखना होगा कि आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा.

WhatsApp Group Join Now

पठान ने साथ ही कहा कि हार्दिक की पीठ की समस्या उन्हें फिर से परेशान कर सकती है. हार्दिक पांड्या पर बहुत अधिक दबाव डालते समय भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को बहुत संभलकर रहना होगा.

IND vs SL: पठान की बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को चेतावनी, कहा हार्दिक पर डालें अधिक....

हार्दिक पांड्या ने पहली बार जून 2022 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टी20 टीम की कमान संभाली थी. जिसके बाद हार्दिक की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड से सीरीज 2-0 से जीती. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तीन मैचों की सीरीज में 1 मैच ड्रा, एक मैच में जीत और अंतिम मैच टाई खेला. जिसके बाद पांच मैचों के बाद हार्दिक के खाते में एक भी हार नहीं है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story