{"vars":{"id": "109282:4689"}}

किस्मत का खेला! Sanju Samson की जगह जितेश जुड़े टीम के साथ, जानें ये अहम बात

 

Sanju Samson: श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मैच से टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बाहर हो गए है. संजू के बाहर होने की वजह चोट है. उन्हें घुटने में पहले टी20 मैच में मंगलवार को चोट लगी थी. जिसके बाद उनका स्कैन हुआ और वो दूसरे टी20 मैच से अब बाहर हो गए है.

संजू श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी को खेले गए मैच में बल्ले से धमाल नहीं मचा पाए. इसके साथ ही उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में कैच भी टपका दिया था. इस कैच को लेते हुए ही संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. इसके बाद संजू का फील्डिंग दौरान मैदान पर घुटना भी जमीन में फंस गया था.

संजू की जगह खेलेगा कौन

भारत श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही पहले ओवर में दौरान पाथुम निसंका कैच लपकने के चलते संजू सैमसन घुटने में चोट लगा बैठे. जिसके बाद वो अब टी20 सीरीज के दूसरे मैच बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर टीम में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम में शामिल किया गया है.

https://twitter.com/__khushi__73/status/1610896241436815364?s=20&t=8VuyGnED8ivSJ1d8uL6AsQ

कौन है जितेश शर्मा

जितेश शर्मा 29 साल के विकेट कीपर बल्लेबाज हैं. वो विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 2014 में अपना पहला मुकाबला खेला था. जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रह चुके हैं. जितेश ने 10 पारियों में 234 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 12 छक्के भी लगाए.

https://twitter.com/RevSportz/status/1610901537043218432?s=20&t=8VuyGnED8ivSJ1d8uL6AsQ

ऐसे में अगर संजू सैमसन इस सीरीज से चोट के चलते बाहर होते हैं तो ये उनके लिए अच्छा नहीं होगा. उनको काफी टाइम से टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में उनको जब सीनियर्स की गैरमौजूदगी में खेलने का मौका मिला तो वहीं अब वो चोटिल हो गए.

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2021 में संजू ने इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. संजू ने इंडिया के लिए 16 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए हैं. वहीं संजू ने 10 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 294 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन ने भारत के लिए 2022 में 10 एकदिवसीय और केवल छह टी20 मैच खेले. एकदिवसीय मैचों में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 70 की औसत और 103 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए. वहीं टी20 में उन्हें मौके ना के बराबर मिले हैं. वो नंबर 3 से लेकर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. संजू मौजूदा समय में 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो