IND vs SL ODI: भारतीय टीम के अनुभवी और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने काफी समय बाद टीम इंडिया में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी की है. लेकिन मैच खेलने से पहले ही बुमराह पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं. अब वो पूरी सीरीज से बाहर होंगे या नहीं इसका अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.
इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को पहले टीम में शामिल नहीं किया गया था. जब वो पूरी तरह फिट हो गए और एनसीए ने उन्हें मंजूरी दे दी तो उन्हें वनडे टीम में बाद में टीम इंडिया में शामिल किया गया. ऐसे में उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. कि बुमराह अब टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.
गवाहाटी नहीं पहुंचे हैं बुमराह
आपको बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में मंगलवार को होना है. इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह वहां नहीं पहुंचे हैं. जिसके बाद खबर आ रही है कि अब जसप्रीत बुमराह ओडीआई स्क्वॉड से फिर बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की ओर से एक सोर्स ने क्रिकबज को बताया है कि, बीसीसीआई बुमराह की वापसी में अब कोई जल्दबाजी नहीं चाहती है बुमराह पहले मैच के लिए गुवाहाटी भी नहीं पहुंचे संभव है कि उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया होगा.
3 तारीख को हुए थे टीम में शामिल
दरअसल इससे पहले 3 जनवरी को मीडिया स्टेटमेंट जारी कर बीसीसीआई की ओर से बयान जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि एनसीए ने जसप्रीत बुमराह को फिटनेस क्लीयरेंस दे दिया है. जिसके बाद उन्हें वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया. अब बुमराह टीम से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं बुमराह
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एनसीए स्टाफ की ओर से बुमराह को नहीं खिलाने की सलाह दी गई है. ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलु टेस्ट सीरीज और फिर उसके बाद होने वाले ओडीआई वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर लिया गया है. अब ऐसे में बुमराह शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

बताते चलें कि बुमराह जुलाई में पीठ में चोट लगने के चलते 2 महीने से टीम से बाहर थे. जिसके बाद उन्होंने वापसी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. लेकिन बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हुए थे. ऐसे में उनको टीम लिया गया और लेने के बाद उनको खिलाया भी गया. जिसके चलते बुमहार की चोट ओर बिगड़ गई और अब उसके परिणाम स्वरूप वो टी 20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने एनसीए में फिटनेस हासिल की थी.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे