IND vs SL ODI: वाह क्या शॉट है! रंग में आए हिटमैन, आधी पिच पर कूदकर मारा तूफानी छक्का, देखें वीडियो

 
IND vs SL ODI: वाह क्या शॉट है! रंग में आए हिटमैन, आधी पिच पर कूदकर मारा तूफानी छक्का, देखें वीडियो

IND vs SL ODI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में धमाल मचा दिया. रोहित ने पूराने रंग में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने शुबमन गिल के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर 143 रन जोड़े.

इस धमाकेदार साझेदारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा एक पुल शॉट के जरिए शानदार छक्का लगाते हुए नजर आ रहे है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

रोहित ने जड़ा विस्फोटक छक्का

इस मैच में रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में तूफानी 83 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 9 चौके और 3 विस्फोटक छक्के लगाए. उन्होंने काफी समय बाद टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली है. इस पारी के दौरान सांतवे ओवर की दूसरी गेंद पर रजिथा को एक तूफानी छक्का जड़ा. रोहित ने सर पर चढ़ती गेंद पर एक शानदार पुल शॉट खेला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

https://twitter.com/BCCI/status/1612735200349519874?s=20&t=KccO68Mh39YWM0Mu_iKghA

इस मैच में श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे दिलशान मधुशांका की गेंद पर रोहित शर्मा 23.1 ओवर में 83 रन पर प्लेड ऑन आउट हो गए.

https://twitter.com/MUHAMMA18128412/status/1612753521933430786?s=20&t=3JbfETiXAX6GHlVW4pjSxA

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 27 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बना चुकी है. अभी श्रीलंका के लिए पथुम निसांका 64 और दासुन शानका 6 रन बनाकर खेले रहे हैं.

भारत की प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पांड्या
  • अक्षर पटेल
  • यजुवेंद्र चहल
  • मोहम्मद शमी
  • उमरान मलिक
  • मो. सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग 11

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story